PALI SIROHI ONLINE
रणकपुर – जवाई बाँध महोत्सव 2025, फोटोग्राफी प्रतियोगिता हेतु फोटो जमा करवाने की अंतिम तिथि 19 दिसम्बर तक
रणकपुर जवाई बांध महोत्सव 2025 पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का दिनांक 21 व 22 दिसम्बर को आयोजन किया जा रहा है, जो कोई प्रतिभागी हिस्सा लेना चाहते है निम्न नियमो के आधार पर अपने फोटो अंतिम तिथि 19 दिसंबर 2025 सांय 5 बजे तक जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में जमा करावे।
* प्रतियोगिता की आधारित थीम (विषय) “प्रकृति” “सांस्कृतिक” “वन्य जीवन” पर रखी गयी हैं।
* प्रतियोगिता में केवल पाली जिले के लोग ही हिस्सा ले सकेंगे।
* प्रतियोगिता में केवल पाली जिला क्षेत्र के फोटो ही मान्य होंगे।
* प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी केवल 2 फोटो ही जमा करावा सकते है।
* प्रतियोगिता में फोटो की 12×18 size की प्रिंट जमा करवानी होंगी।
* प्रतियोगिता में फोटो की मूल प्रति RAW / JPEG भी साथ लावे।
* प्रतियोगिता में फोटो प्रिंट पर किसी प्रकार का नाम / वाटरमार्क नहीं होना चाहिए और फोटो एडिटेड ( मूल प्रति से ज्यादा एडिट ) नहीं होना चाहिए आप अपने फोटो को सिर्फ क्रॉप और कलर करेक्शन कर सकते है।
* प्रतियोगिता में कलर और ब्लैक एंड वाइट फोटो दोनों मान्य होंगे।
* प्रतियोगिता में ध्यान रहे की आपके द्वारा जमा करवाये गए फोटो आप स्वयं के द्वारा खींचे गए हो।
* प्रतियोगिता फोटो पाली के जिला सुचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में जमा करवाने होंगे।
* प्रतियोगिता के फोटोग्राफस की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
* प्रतियोगिता के कमेटी (जूरी) का निर्णय ही अंतिम निर्णय होगा।
* प्रतियोगिता मैं कमेटी द्वारा श्रेष्ठ फोटो का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा।
* प्रतियोगिता के नियमोे के अंतर्गत आप अपने फोटोग्राफस जमा करवा सकते हो अगर आप किसी भी नियम का उलंघन करते है तो आपका फोटो प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जायेगा।
