PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल कस्बे के लेदरमेर रेलवे ट्रैक पर आज सुबह एक अज्ञात युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटनास्थल पर पड़े शव को देखकर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही RPF टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा सहित आवश्यक कार्रवाई शुरू की। साथ ही मामले की सूचना रेलवे पुलिस को भी भेजी गई, जिसके बाद GRP ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के स्टेशनों और थानों में सूचना प्रसारित कर दी है, ताकि जल्द से जल्द पहचान स्थापित की जा सके। मामले की जांच जारी है।
