PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड शहर पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रोडवेज बस स्टैंड से 10 किलो 706 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। यह कार्रवाई बुधवार को मुखबिर की सूचना पर की गई।
पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह सफलता मिली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोर सिंह और उप अधीक्षक पुलिस गोमाराम चौधरी के निकट पर्यवेक्षण में थानाधिकारी हरचंद देवासी के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि बुधवार को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि आबूरोड रोडवेज बस स्टैंड पर एक कपड़े का बड़ा बैग पड़ा है, जिसे किसी बस से उतारा गया हो सकता है। मुखबिर ने बैग में गांजा होने की पूरी संभावना जताई थी।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बैग की जांच की। अनुभव के आधार पर बैग में रखी तीनों थैलियों में गांजे की सूखी हुई हरी बीज सहित पत्तियां पाई गईं। इलेक्ट्रॉनिक कांटे से वजन करने पर कपड़े के बैग सहित कुल वजन 10 किलो 706 ग्राम पाया गया।
पुलिस का अनुमान है कि कोई अज्ञात व्यक्ति बिना अनुमति पत्र के यह अवैध गांजा बस में लेकर आया था और पुलिस के पकड़े जाने के डर से इसे बस स्टैंड पर उतारकर चला गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
