PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-जिला बार एसोसिएशन सिरोही के चुनाव में अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और पुस्तकालय अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए। एसोसिएशन के 12 दिसंबर को होने वाले मतदान के पहले ही अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सहसचिव और पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर उम्मीदवार निर्विरोध घोषित किए गए हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट महेश शर्मा के अनुसार जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 12 दिसंबर को होना निश्चित हुई। जिसमें उम्मीदवारों ने अलग-अलग पदों पर आवेदन पत्र जमा किया। अध्यक्ष पद पर मानसिंह देवड़ा और नरपत सिंह देवड़ा ने उनके नामांकन वापस ले लिए जिस पर भंवर सिंह देवड़ा निर्विरोध अध्यक्ष बने।
उपाध्यक्ष और सचिव के लिए 12 को होगा मतदान इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद पर राजेश मेघवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए और सहसचिव पद पर नारायण पटेल और पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर हनुमान सिंह सिंधल निर्विरोध निर्वाचित किए गए। बार एसोसिएशन में शेष बचे उपाध्यक्ष और सचिव पद के लिए 12 दिसंबर को मतदान होंगे। कार्यकारिणी सदस्य पद पर उमेश कुमार, धीरज कुमार, झूमरमल सोनी और गजेंद्र सिंह रुखड़ा निर्विरोध घोषित किए गए है
