PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल के पास कोड़िटा गांव में मंगलवार को 75 वर्षीय बुजुर्ग रामाराम देवासी पर दो अज्ञात युवकों ने हमला कर लूटपाट की। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की सांचौर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना के विरोध में बुधवार को तीन गांवों के ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीनमाल में धरना प्रदर्शन किया।
बकरियां बेचने से मना कर पर किया हमला
पुलिस ने बताया- कोड़िटा गांव में यह वारदात मामाजी मंदिर के पास हुई। हमलावरों ने पहले बुजुर्ग रामाराम से बकरियां बेचने के बारे में पूछताछ की। जब बुजुर्ग ने बकरियां बेचने से इनकार किया, तो बदमाशों ने उन पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर बुजुर्ग से दो मुरकी, दो चांदी के कड़े, एक मोबाइल फोन, नकदी और पर्स लूटकर फरार हो गए।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने बुजुर्ग को उनके ही साफे से बांध दिया था। कुछ देर बाद, जब महिलाएं लड़कियां लेने के लिए मंदिर की तरफ गईं, तो उन्होंने बुजुर्ग रामाराम को घायल अवस्था में पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने रामाराम देवासी को गंभीर हालत में सांचौर अस्पताल पहुंचाया।
इलाज के दौरान दम तोड़ा, ग्रामीण धरने पर बैठे
अस्पताल में बीती रात उपचार के दौरान रामाराम देवासी की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। बुधवार को रामाराम देवासी की मौत की सूचना के बाद, राजकीय अस्पताल परिसर स्थित मॉर्च्यूरी के बाहर तीन गांवों के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने मांग की कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया जाएगा और न ही उसे उठाया जाएगा। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
