PALI SIROHI ONLINE
बेड़ा में चोरों ने दो दुकानों व दो सूने मकानों को बनाया निशाना, CCTV में कैद हुई वारदात
बाली। बेड़ा छतरियां चौक मुख्य बाज़ार क्षेत्र में चोरों ने एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देते हुए दो दुकानों और दो सूने मकानों को निशाना बनाया। घटनाएं पास लगे CCTV कैमरों में स्पष्ट रूप से कैद हुई हैं।
सुबह जब शैलेश सोनी अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान के पास स्थित गोदाम के ताले टूटे मिले। इसके बाद सूचना मिलने पर रमेश कुमावत ने अपने घर की जांच की, जहां उनके सूने मकान में चोरी होना पाया गया।
इसी प्रकार हसमुख सेन के गल्ले से भी चोर नकदी व सामान उड़ाकर ले गए।
चोरी गए सामान व कुल नुकसान का अभी तक स्पष्ट अनुमान नहीं लगाया जा सका है। पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है।



