PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-नेशनल हाईवे-48 के चित्तौड़गढ़-उदयपुर सेक्शन पर 9 दिसंबर की रात को देबारी के पास करीब 800 मीटर के हिस्से में ट्रैफिक बाधित रहेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर पुल पर भार परीक्षण (लोडिंग टेस्टिंग) होने के चलते यह आवागन बंद रहेगा।
एनएचएआई के अनुसार 9 दिसंबर की रात 10 बजे से 10 दिसंबर की सुबह 5 बजे तक ट्रैफिक पूरी तरह से प्रभावित रहेगा। इस दौरान वाहनों का आवागमन एक तरफ बंद रहेगा और वाहनों का इसी हाईवे पर दूसरी लेन पर संचालन किया जाएगा।
800 मीटर में एक लेन में चलेंगी गाड़ियां
नेशनल हाईवे-48 पर देबारी के पास एक पुल की मरम्मत के बाद लोडिंग टेस्टिंग की जाएगी। यह टेस्टिंग पुल की मजबूती सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है। देबारी के पास रेलवे आरओबी की जांच को लेकर काम होगा। इस दौरान देबारी कट के पास से घाटा वाला माताजी मंदिर सेक्शन तक करीब 800 मीटर एक लेन में ही दोनों तरफ की गाड़ियां चलेंगी।
एनएचएआई ने उदयपुर पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर और संबंधित पुलिस थानों से इस अवधि के दौरान प्रभावी ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।
