PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
साण्डेराव से गंगा वेरी निंबेश्वर महादेव जाने वाली बदहाल सड़क मार्ग लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी, नहीं हुआ समाधान तो करेंगे आंदोलन।
*साण्डेराव-* स्थानीय कस्बे से होकर प्राचीन तीर्थ स्थल श्री गंगा वेरी निंबेश्वर महादेव जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग पिछले लंबे समय से क्षतिग्रस्त होने से इस मार्ग से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं सहित ग्रामीणों की लगातार परेशानी बढ़ती जा रही है।
साण्डेराव गांव से लेकर गंगा वेरी निंबेश्वर महादेव जाने वाली सड़क पिछले लंबे समय से पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है मार्ग पर जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढों से वाहन चालकों सहित आने जाने वाले ग्रामीणों सहित श्रद्धालु भक्तों को कों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इस पुरी सड़क पर डामरीकरण तो कहीं पर दिखाई नहीं देता है जबकि बड़े बड़े गड्ढों से हिचकोले खाते हुए वाहनों से उड़ते धूल भरे गुब्बारों से बाइक सवारों की शक्ल भी पहचान में नहीं आ रही हैं। ग्रामीणों ने क्षत्रिय विधायक एवं राज्य के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत एवं पाली जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर शीघ्र इस सड़क मार्ग पर डामरीकरण करवाने की पुरजोर मांग की है।
