PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
साण्डेराव आबादी क्षेत्र में पैंथर की देर रात लगातार दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल।कांग्रेस नेता व प्रधानाध्यापक ने सुमेरपुर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भेजकर सुरक्षा की मांग की है।
साण्डेराव- स्थानीय नगर के भुतमगरी विद्यालय परिसर एवं राइको की ढाणी के आस-पास क्षेत्र में पिछले 3-4 दिनों से भेड़ बकरियों व श्वानों पर हमला कर शिकार कर भाग जाता है,
जिसमें ग्रामीणों के साथ साथ विधार्थियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मारवाड़-गोडवाड़ जन कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता जयदेव सिंह राणावत तथा भुतमगरी विद्यालय के प्रधानाध्यापक घनश्याम लुहार ने सुमेरपुर उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार के नाम अलग-अलग ज्ञापन भेजकर बताया कि पिछले 4-5 दिनों से रोजाना 1-2 पेंथर रात 8 बजे बाद भुतमगरी विद्यालय तथा राइको की ढाणी में रोजाना दस्तक देकर 1-2 भेड़ बकरी या फिर श्वान का शिकार करते देखा गया है, जिससे भुतमगरी विद्यालय के विधार्थियों सहित ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
कांग्रेस नेता जयदेव सिंह राणावत ने प्रशासन से गांव में शीघ्र शांतिपूर्ण वातावरण बनाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को भेज कर इन पैंथरों से मुक्ति दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर पैंथर इसी तरह से घरों व भेड़-बकरियों के बाड़े तक पहुंचने लगा तो पालतू पशुओं के साथ-साथ छोटे बच्चों व बड़े बुजुर्गो के लिए खतरा बढ़ सकता है।

