PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर में महिला एवं बाल विकास परियोजना के तहत तैतरोल में विभिन्न सेक्टरों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। पर्यवेक्षक सुंदर बिश्नोई ने अध्यक्षता में हुई इस बैठक बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य पोषण ट्रैकर और मातृ वंदना योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी देना था।
बैठक के दौरान सुंदर बिश्नोई ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकर ऐप पर कार्य करने की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा बच्चों का नियमित रूप से ऑनलाइन डेटा एंट्री करवाना अनिवार्य है, ताकि योजनाओं का फायदा सही समय पर पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जा सके।
इसके अतिरिक्त, अपार आईडी, मातृ वंदना योजना और अन्य विभागीय कार्यों से जुड़े महत्वपूर्ण अपडेट भी साझा किए।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को योजनाओं के तहत आवश्यक फॉर्म भरने, दस्तावेज संकलन और रिपोर्टिंग प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाया गया।
बैठक में कमला, मैनका, सरोज, सुंदर, रुकमणी, धापू, तुलसी, भगवती, मोहनी सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
