PALI SIROHI ONLINE
बाली- बोया वार्ड नंबर 1 में महीनों से जलभराव, पंचायत व प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी, लोगो मे आक्रोश फूटा
बाली के बोया–सुमेरपुर मुख्य मार्ग पर कई महीनों से जमा गंदे जलभराव के कारण राहगीरों और वार्ड नंबर 1 के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को स्थिति बिगड़ने पर स्थानीय निवासियों ने सड़क पर उतरकर पंचायत व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की ओर रास्ता जाम कर अवरोध किया।
अखेराज सिंह सोनीगरा ने बताया कि जलभराव की समस्या बार-बार उठाने के बावजूद पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई, जिसके चलते सड़क पर गहरे गड्ढे और कीचड़ फैल गया है। इससे दोपहिया वाहन चालकों, महिलाओं व बच्चों का गुजरना बेहद मुश्किल हो गया है। कई लोग फिसलकर चोटिल भी हो चुके हैं।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द पानी निकासी और रास्ता दुरुस्त नहीं किया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गंदा पानी मकानों तक आने लगा है, जिससे बीमारियों का ख़तरा भी बढ़ गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की है।

