PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र सिंह की रविवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। वे अपनी निजी कार से अनादरा रोड से सिरोही स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार बेकाबू होकर माकरोड़ा नाले के पास एक पिलर से टकराकर नाले में जा गिरी।
सदर थाना क्षेत्र के हेड कॉन्स्टेबल नरपत सिंह ने बताया कि धीरेंद्र सिंह सिंदरथ की तरफ से सिरोही आ रहे थे। मकरोड़ा पुलिया के पास अचानक उनकी कार बेकाबू हो गई और सड़क किनारे के पिलर से टकराकर नाले में गिर गई। इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
कलेक्ट्रेट परिसर में शोक की लहर
सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की मदद से धीरेंद्र सिंह को कार से बाहर निकाला और तुरंत इलाज के लिए सिरोही के सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही शहर और कलेक्ट्रेट परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है। दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई, यह जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
