PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-जिले के सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह का भोजन मिड डे मील बनाने वाली कुक कम हेल्पर्स की बैठक रविवार को चंद्रावती आबूरोड में की। इसमें एकीकृत कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. उदयसिंह डिंगार ने कहा कि सरकार को कुक कम हेल्पर्स का शोषण बंद कर न्यूनतम मजदूरी की दर से मासिक मानदेय का भुगतान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारें बदलती रही, किंतु इन अल्प मानदेय कार्मिक कुक कम हेल्पर्स को उचित मानदेय नहीं दिया।
वर्तमान में कुक कम हेल्पर को मात्र 2297 मासिक मानदेय दिया जाता है जो शोषण की पराकाष्ठा है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी की दर अनुसार कुक कम हेल्पर को 7410 न्यूनतम मासिक मानदेय दिया जाना चाहिए। सरकार द्वारा निशुल्क दूध योजना के मानदेय की मासिक राशि आठ दिवस के दर से 500 रुपए दी जाती है, जबकि वर्तमान में पूरे माह दूध वितरण किया जाता है अतः तय दर से ही यह राशि 1625 रुपए न्यूनतम दी जानी चाहिए। बैठक में सरकार द्वारा उचित मानदेय नहीं देने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। महासंघ के महामंत्री वीसाराम मेघवाल, रमेश सेन, करण सिंह, टेकाराम कलबी, वरजू देवी व दरिया कंवर सहित कई कुक कम हेल्पर्स मौजूद रहीं।
