PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन
पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के वरली स्थित गोपेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी चोरी की वारदात, अज्ञात चोर रात के अंधेरे में मंदिर के आभूषण लेकर फरार,
पिंडवाड़ा आबू विधायक समाराम गरासिया के गांव में मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना,
सुबह पूजा करने पहुंचे पुजारी ने टूटा ताला देखकर दी सूचना
मुख्य मंदिर गेट, धर्मशाला और ढेकूनाथ महादेव मंदिर तीनों के ताले टूटे मिले
चोरों ने सीसीटीवी कैमरा भी तोड़कर उसे निष्क्रिय किया
मंदिर परिसर में फैली अव्यवस्था से चोरी की पुष्टि हुई
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू
चोरों की तलाश के लिए पुलिस ने विशेष टीम तैनात की।

