PALI SIROHI ONLINE
रायपुर/मारवाड़-गत दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग पर बर टोल टैक्स के पास वाहनों को अव्यवस्थित रूप से खड़ा कर जाम लगाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में लगे पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया। रायपुर थाना अधिकारी नवल किशोर ने बताया कि आरोपी गुर्जरों की बाणी मेहरू (टोंक) निवासी राज नट कोगिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने पहले से गिरफ्तार चालक देवेंद्र सिंह के साथ मिलकर अपने वाहनों को गलत तरीके से खड़ा किया। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। इससे न केवल आवागमन बाधित हुआ बल्कि कानून व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के कार्य में भी व्यवधान उत्पन्न हुआ। दोनों आरोपियों की हरकत से राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुगम यातायात व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हुई। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
