PALI SIROHI ONLINE
पिंडवाड़ा-ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर हिम्मतगिरी समाधि स्थल के निकट शनिवार को आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे पीछे चल रही टैक्सी भीड़ गई। हादसे में टैक्सी सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आस पास के लोग एकत्रित हुए।
हाइवे से शनिवार को एक ट्रक चालक तेजी से जा रहा था। पशु को बचाने ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। पीछे आ रही टैक्सी उससे भीड़ गई। हादसे में टैक्सी का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। टैक्सी सवार टैक्सी ड्राइवर बालदा निवासी महेश कुमार, राजपुरा निवासी भावना देवासी व देवी और वीरवाड़ा निवासी लीलादेवी सुआरा घायल हो गए।
हादसा होने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। मौके पर मौजूद समाज सेवी प्रकाश कुमार माली व अन्य ने 108 एंबुलेंस को बुलाया। 108 पायलट सुरेंद्र सिंह देवड़ा और जिगर राजपुरोहित ने घायलों को वीरवाड़ा सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को सिरोही रेफर किया।
