PALI SIROHI ONLINE
पाली-जिले में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के तहत कारीगरों को किट वितरण जारी है। जिले में डाक विभाग के 437 कर्मचारी अभियान में लगे हैं। अब तक पाली में 2867 लाभार्थियों को किट वितरित की जा चुकी है, 519 किट अभी और आएंगे।
स्थानीय डाकघर में आयोजित कार्यक्रम में कारीगरों को पोटर किट (कुम्हार किट) दी। किट मिलने से उनके काम में नई शुरुआत और उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी। डाक विभाग अधीक्षक रमेश चन्द्र मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लक्ष्य पारंपरिक कारीगरों जैसे कुम्हार, बढ़ई, लोहार, सुनार, नाई, दर्जी और राजमिस्त्री को आत्मनिर्भर बनाना है। इसमें लाभार्थियों को उपकरण किट, प्रशिक्षण और कम ब्याज पर ऋण की सुविधा मिलती है। कुल 3 लाख रुपए तक का ऋण दो चरणों में दिया जाएगा पहले चरण में 1 लाख और दूसरे में 2 लाख रुपए और इस पर केवल 5 प्रतिशत ब्याज दर लागू होगा। पिछले वर्ष प्रशिक्षण कार्यशाला में कारीगरों को पारंपरिक काम को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के तरीके सिखाए थे।
