PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-नगर परिषद भवन के पीछे बने कबाड़ में हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह व सिरोही इतिहासकार गौरीशंकर हीराचंद ओझा की मूर्तियां एक साल से धूल फांक रही हैं। इनको कनिष्ठ अभियंता कक्ष के बाहर दीवार से सटाकर रखा है। इतना ही नहीं अव्यवस्थित रूप से पड़ी इन मूर्तियों की सार संभाल नहीं हो पा रही है।
स्थिति यह है कि इन मूर्तियों के रंग फीके पड़ रहे हैं। बताया जाता है कि पिछले बोर्ड के कार्यकाल के समय शहर के चौराहों पर मूर्तियां लगवाने को लेकर इन महापुरुषों की मूर्तियां भी मंगवाई गई थी। बाद में विवाद होने पर नगर परिषद इन मूर्तियों को कबाड़ में रख दिया है। पिछले एक साल यह मूर्तियां कबाड़ में ही पड़ी है। इससे न केवल इन मूर्तियों का अपमान हो रहा और न ही नगर परिषद के अधिकारी इस पर ध्यान दे रहे हैं।
