PALI SIROHI ONLINE
बाली। चामुंडेरी क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को सूचित किया जाता है कि सर्व समिति से यह निर्णय लिया है कि आने वाले रविवार दिनांक 7-12-25 को शीतला माता जी के प्रांगण में समय सुबह 10:00 बजे चामुंडा ओवर ब्रिज संघर्ष समिति की मीटिंग रखी गई है जिसमें समस्त ग्रामवासी वह गणमान्य व सरपंच महोदय वह पत्रकार मीडिया वह आस पड़ोस गांव के सरपंच सहित भारी संख्या में पधारे

