PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
चाय-चीनी के देने के बहाने 74-साल की बुजुर्ग से चाय-चीनी के देने के बहाने किया रेपः
घर का दरवाजा खुलवाकर दरिंदगी की,
तखतगढ 6 दिसम्बर (खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ थाना क्षेत्र के भाचुंदा गांव में एक 74 साल की बुजुर्ग ने तखतगढ थाने में अपने साथ रेप किए जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को सुमेरपुर दौरे पर रहे कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत को पीड़िता ने राष्ट्रीय मीणा महासभा के अध्यक्ष मोहनलाल मीणा एवं समस्त मीणा समाज के लोगों के नेतृत्व में ज्ञापन सौंप कर न्याय दिलाने की मांग उठाई है।
ज्ञापन में आरोप लगाते हुए बताया कि प्रकरण में पीडिता ने इस आशय की रिपोर्ट पेश करवाई थी कि 24:11:2025 को वक्त करीब 06:30 बजे मुकेश सिंह राजपुरोहित, पर्वत सिंह निवासीगण भाचुन्दा, रामदेव मन्दिर में आये और पुछा कि क्या मेरे खाने पिने की व्यवस्था पर्याप्त हैं। उन्होंने यह भी कहां कि वे मन्दिर प्रांगण में लाईटे लगायेंगे व सिमेन्ट का काम भी करवायेंगे, उसी शाम लगभग 07.30 बजे अंधेरा और एकान्त का फायदा उठाते हुये मुकेश सिंह व पर्वत सिंह ने मुझे चाय व चीनी देने के बहाने दरवाजा खोलने के लिये कहां जैसे ही मैने दरवाजा खोला तो पर्वत सिंह ने मुझे अन्दर धकेल दिया मुझे गिरा दिया मेरा मुह बन्द कर दिया और मेरी इच्छा के विरूद्ध गलत काम/बलात्कार किया मुकेश सिंह भी अन्दर आ गया.. इत्यादि रिपोर्ट पुलिस थाना अधिकारी तखतगढ द्वारा प्रकरण संख्या 181 /2025 दर्ज कर अनुसंधान हेतु प्रकरण उच्च अधिकारियों के हवाले किया गया। यह हैं कि पीडिता अनुसुचित जनजाति की वृद्ध गरीब महिला है जिसके साथ अभियुक्तगण द्वारा घिनौना अपराध कारित किया है. उक्त प्रकरण में निष्पक्ष जांच कर इस घटना में शामिल सभी आरोपीयों एवं अपराधियों को तुरन्त प्रभाव से गिरफ्तार किया जाय।
पाली- सुमेरपुर के निकट तखतगढ थाना क्षेत्र में एक 74 साल की बुजुर्ग के साथ रेप के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के मामले को लेकर मीणा समाज की औरतें कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत को ज्ञापन देकर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है
पीड़िता का कहना है कि शाम के समय दो आरोपी चाय और चीनी देने के बहाने उसके घर आए, फिर एक आरोपी ने उसके साथ दरिंदगी की।पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार तखतगढ थाना क्षेत्र निवासी 74 साल की वृद्धा ने रिपोर्ट दी। बताया कि 24 नवंबर 2025 की शाम को मुकेश सिंह और परबत सिंह आए। दोनों ने पूछा कि खाने-पीने की कोई समस्या हो तो बताना, परेशान मत होना।
रिपोर्ट में आरोप लगाया कि 24 नवंबर की शाम साढ़े सात बजे दोनों वापस आए और अपने साथ चाय-चीनी लाने की बात कहकर घर का दरवाजा खुलवाया।
आरोप है कि जैसे ही उसने दरवाजा खोला परबत सिंह ने उसे जबरदस्ती नीचे गिरा दिया और उसका रेप किया।
ज्ञापन में यह लिखा
एफआईआर नं. 181 / 2025 पुलिस थाना तखतगढ़ के प्रकरण में निष्पक्ष अनुसंधान अभियुक्तगण को तुरन्त प्रभाव से गिरफ्तार करवाकर पाथीया/पीडिता को निष्पक्ष न्याय दिलवाने के सन्दर्भ में।
श्रीमान्जी,
उपरोक्त विषयान्तगत मुझ प्रार्थी मोहन मीणा अध्यक्ष राष्ट्रीय मीणा युवा महासमा एवं समस्त मीणा समाज की ओर से निम्न
निवेदन हैं:-
- यह हैं कि उक्त प्रकरण में पीड़िता ने इस आशय की रिपोर्ट पेश करवाई थी कि दिनांक 24.11.2025 को वक्त करीब 06.30 बजे मुकेश सिंह पुत्र नाथुसिंह राजपुरोहित, पर्वत सिंह पुत्र भंवरसिंह राजपुत निवासीगण माचुन्दा, रामदेव मन्दिर में आये और पुछा कि क्या मेरे खाने पिने की व्यवस्था पर्याप्त हैं उन्होंने यह भी कहां कि वे मन्दिर प्रांगण में लाईटे लगायेंगे व सिमेन्ट का काम भी करवायेंगे, उसी शाम लगभग 07.30 बजे अंधेरा और एकान्त का फायदा उठाते हुये मुकेश सिंह व पर्वत सिंह ने मुझे चाय व चीनी देने के बहाने दरवाजा खोलने के लिये कहां जैसे ही मैने दरवाजा खोला तो पर्बत सिह ने मुझे अन्दर धकेल दिया मुझे गिरा दिया मेरा मुह बन्द कर दिया और मेरी इच्छा के विरूद्ध गलत काम/बलात्कार किया मुकेश सिंह भी अन्दर आ गया……
इत्यादि रिपोर्ट पुलिस थाना अधिकारी तखतगढ़ द्वारा दर्ज कर अनुसंधान हेतु प्रकरण श्रीमान् के हवाले किया गया।
- यह है कि प्रार्थीया / पीडिता अनुसुचित जनजाति की वृद्ध गरीब महिला हैं जिसके साथ अभियुक्तगण द्वारा घिनौना अपराध कारित किया है. उक्त प्रकरण में निष्पक्ष जांच कर इस घटना में शामिल सभी आरोपीयों एवं अपराधियों को तुरन्त प्रभाव से गिरफ्तार किया जाये

यह भी पढे

