PALI SIROHI ONLINE
बिजोवा मे जिला अंधता निवारण समिति पाली के सहयोग तथा लॉयंस क्लब रानी द्वारा निः शुल्क कैम्प का आयोजन
नगराज वैष्णव
जिला अंधता निवारण समिति पाली के सहयोग से एवं लॉयंस क्लब, रानी के तत्वाधान में आज दिनाक 06 दिसंबर 2025 को गांव बिजोवा में निःशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया l
हॉस्पिटल ट्रस्ट अध्यक्ष लॉयन नवरतन सी मेहता और सचिव व प्रोजेक्ट चैयरमेन लॉयन घीसुलाल चौधरी ने बताया कि निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन श्री भगवान महावीर सेवा समिति के एवं लॉयंस क्लब रानी के अध्यक्ष व राष्ट्रीय कवि श्री युगराज जी बी जैन, बिजोवा की तरफ से हुआ है।
इस शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि रानी उपखंड अधिकारी महोदया सुश्री शिवा जोशी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तत्पश्चात लॉयंस आई हॉस्पिटल ट्रस्ट, रानी के अध्यक्ष लॉयन नवरतन सी मेहता तथा प्रोजेक्ट चेयरमैन एवं सचिव लॉयन घीसुलाल चौधरी द्वारा संबोधन दिया गया। एस डी एम महोदया सुश्री शिवा जोशी द्वारा मरीजों को संबोधन करते हुए कहा कि हम भी जनता की सेवा करते है और लॉयन सदस्य भी सेवा कर रहे है पर जो सेवा लॉयंस क्लब, रानी जनता के हित में कर रहे है उसका कोई सानी नहीं है। एसडीएम महोदया ने सभी ट्रस्ट महोदय द्वारा जो ये सेवा का कार्य कर रहे है वो अतिमहत्वपूर्ण का है, उसके लिए आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद व साधुवाद दिया।
राष्ट्रकवि व लॉयन युगराज बी जैन द्वारा कविताओं के माध्यम से उद्बोधन दिया जिससे समारोह मौजूद सबका हृदय अतिप्रसन हुआ।
इस निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर में निम्न चिकित्सकों की टीम द्वारा सेवाएं भी दी गई जिसमे नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बी एल नायक द्वारा 335 मरीजों के आंखों की जांच की गई और 35 मोतियाबिंद मरीजों का चयन किया गया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राघवा रेड्डी द्वारा 85 ,दन्त रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विदुषी मेहता द्वारा 46 मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाईयां माइक्रोलैब्स लिमिटेड, बैंगलोर के सौजन्य से दी गई ओर जरूरतमंदों को नजर के 215 चश्मे दिए गए।
इस चिकित्सा शिविर में लॉयन वनाराम एस सीरवी, लॉयन हरीश सुराणा आदि की उपस्थिति में समारोह की शोभा बढ़ाई।
शिविर में हॉस्पिटल प्रबंधक महेश कुमार एवं महिपाल राठौड़ तथा कर्मचारीगण हस्तीमल सुथार, अब्राज अली, अमर लाल, राजेंद्र, प्रियंका कंवर, दरिया कुमारी, सारिका भाटी एवं नरपत सोमपुरा आदि का सहयोग रहा।
