PALI SIROHI ONLINE
फालना। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल सांखला को ओबीसी विभाग, जोधपुर संभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
फालना गांव निवासी सांखला को यह जिम्मेदारी पार्टी के ओबीसी प्रकोष्ठ द्वारा दी गई है।
सांखला की नियुक्ति को लेकर खुडाला फालना नगर कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष हितेश हैप्पी मेवाड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने मोती बाग पर पहुंच कर साफा एवं पुष्पहार पहनाकर नगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया स्वागत।
इस दौरान सांखला ने कहा कि पार्टी ने मुझे ओबीसी वर्ग को पार्टी के प्रति जोड़ने को लेकर जो जिम्मेदारी दी गई है इसको मैं इमादारी से निभाऊंगा एवं नगर एवं मंडल तक ओबीसी को कांग्रेस से कैसे जुड़े इसको लेकर हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा तभी जाकर ओबीसी वर्ग कांग्रेस के प्रति जोड़ेंगे
ईस मौके पर ओबीसी प्रकोष्ठ ज़िला सचिव लोकेश पुरी गोस्वामी, नगर अध्यक्ष हितेश हैप्पी मेवाडा,ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी,दलपत गोस्वामी,हिम्मत देवासी,प्रवीण, खेताराम देवासी,चम्पालाल सांखला सहित कांगेस जन रहै मोजूद
