PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
सोजत तहसीलदार की महत्वपूर्ण अपील — फसल ख़राबा अनुदान हेतु तीन दिन में दस्तावेज़ जमा करवाएँ, वरना वंचित रह जाएंगे किसान
सोजत।
सोजत तहसीलदार डॉ. दिलीप सिंह ने क्षेत्र के सभी किसानों से महत्वपूर्ण अपील जारी की है। उन्होंने कहा कि फसल ख़राबा अनुदान प्राप्त करने के इच्छुक सभी काश्तकार आगामी तीन दिनों के भीतर अपने आवश्यक दस्तावेज़ संबंधित पटवारी के पास अनिवार्य रूप से जमा करवाएँ।
तहसीलदार ने बताया कि पात्र किसानों को राहत राशि समय पर उपलब्ध कराने के लिए दस्तावेज़ों का समय पर जमा होना आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि—
“निर्धारित समयावधि में डॉक्यूमेंट जमा नहीं करवाने की स्थिति में किसान अनुदान राशि से वंचित रह जाएंगे।”
तहसील प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे विलंब न करते हुए तुरंत अपने दस्तावेज़ 7/12/25 तक तैयार कर जमा कराएँ, ताकि फसल नुकसान का मूल्यांकन पूर्ण कर राहत वितरण की प्रक्रिया समय पर सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
