PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-जालोर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी ने लोकसभा में सिरोही जिले की मानपुर हवाई पट्टी को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
सांसद ने बताया कि राजस्थान का सिरोही जिला, विशेषकर आबू रोड, एक महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र है। यहां से उत्पादित माल का विदेशों में निर्यात किया जाता है।
आबूरोड के निकट प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माउंट आबू, गुजरात का विश्व प्रसिद्ध अंबाजी धाम, सबसे बड़ा ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय और जैन धर्म का दिलवाड़ा मंदिर जैसे प्रमुख तीर्थ स्थल स्थित हैं। इन स्थानों पर सालभर बड़ी संख्या में उद्यमी, देसी-विदेशी पर्यटक और तीर्थयात्री आते हैं।
वर्तमान में, ये सभी यात्री और उद्यमी बस या ट्रेन के माध्यम से आबू रोड पहुंचते हैं, जिससे उनका काफी कीमती समय यात्रा में व्यर्थ हो जाता है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग ने आबू रोड स्थित मानपुर हवाई पट्टी को एयरपोर्ट का आकार देने के लिए लगभग 100 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा है। इस परियोजना के लिए आवश्यक भूमि भी उपलब्ध है।
ब्रह्मकुमारी संस्थान, स्थानीय उद्योगपतियों, माउंट आबू पर्यटन स्थल के व्यवसायियों और तीर्थयात्रियों द्वारा लंबे समय से मानपुर हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में बदलने और यहां से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए हवाई यात्रा उपलब्ध कराने की मांग लंबित है।
आबूरोड में एयरपोर्ट बनने से तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और उद्यमियों को आवागमन की बड़ी सुविधा मिलेगी। इससे क्षेत्र का त्वरित विकास होगा और नए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
