PALI SIROHI ONLINE
रावणा अमृत सिंह/खीमाराम मेवाडा
आहोर-1857 कि क्रांति का आदिवासी क्रांतिकारी मारवाड का रॉबिनहुड पदिया मीणा स्मारक की मांग….
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम जनजातिय गौरव 1857 कि क्रांति का आदिवासी क्रांतिकारी मारवाड का रॉबिनहुड पदिया मीणा स्मारक की मांग को लेकर भारतीय मीना महासभा ने उपखंड अधिकारी व तहसीलदार आहोर को ज्ञापन सौंपा…
आहोर | जनजातिय गौरव 1857 कि क्रांति का आदिवासी क्रांतिकारी ‘मारवाड का रॉबिनहुड’ पदिया मीणा को सम्मान देने के लिए आहोर स्मारक के लिए धारा 90-A (राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम, 1956 के तहत सार्वजनिक सर्कल आवंटित किए जाए। महान आदिवासी क्रांतिकारी पदिया मीणा ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी पदिया मीणा का जन्म 1836 ई. में राजस्थान के जालोर जिले में हुआ था। वर्ष 1857 कि क्रांति में पदिया मीणा की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आदिवासी क्रांतिकारी पदिया मीणा को ‘मारवाड का रॉबिनहुड’ कहा जाता था।
पदिया मीणा ने अपने जीवनकाल में आजादी के अनेक विद्रोहों में भाग लियाl 1857 की क्रांति में इन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 1852 में जोधपुर महाराजा तख्तसिंह और अंग्रेज पॉलिटिकल एजेंट मैक मेसन ने मिलकर सिरोही के फौजदार नाथूसिंह को पदिया को पकड़ने का आदेश दिया। पदिया मीना को अंग्रेज सरकार के सिपाही झूजारसिंह मेडतिया ने धोखे से 1887 में 52 वर्ष कि आयु में गिरफ्तार किया था।
पदिया मीणा ने गोरिल्ला युद्ध पद्धति के जरिए अंग्रेजों से लोहा लिया था। अतः 5 दिसंबर 1887 जोधपुर रियासत में पदिया मीणा को फांसी दी गई थी। फांसी पर पदिया मीना कि माँ ने कहा:- “मुझे गर्व है कि मैं पदिया जैसी संतान की माता हूँ। मैं हर जन्म में पदिया कि माँ बनना चाहूँगी।”
पदिया मीणा सच्चे देश प्रेमी, महान योद्धा, समर्पित देश भक्त और महान क्रांतिकारी थे जिंहोने भारत के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम को अमर बना दिया और पूरे देश में अंग्रेज़ों के खिलाफ बगावत की आग को हवा दिया।
ऐसे महान क्रांतिकारी योद्धा आदिवासी गौरव पदिया मीणा को सम्मान देने के लिए जालोर जिले के आहोर उपखंड मुख्यालय पर स्मारक एवं पेनोरना के लिए राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम, 1956 धारा 90-A तहत सार्वजनिक सर्कल आवंटित कर आदिवासी समाज को सम्मान एवं महान क्रांतिकारी योद्धा आदिवासी गौरव पदिया मीणा स्मारक एवं पेनोरना की मांग पर
ज्ञापन सौंपा जिसमें भारतीय मीना महासभा कार्यकर्ता हिम्मत मीना, कांतिलाल मीना, प्रवीण मीना मौजूद रहे।

