PALI SIROHI ONLINE
मोदरान, जालोर -भीमपुरा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक यात्री का पैर ट्रेन के पहिये के नीचे आने से कट गया। यह हादसा तब हुआ जब यात्री क्रॉसिंग के लिए खड़ी साबरमती-भगत की कोठी एक्सप्रेस से उतरने के बाद वापस चढ़ने का प्रयास कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 20486 साबरमती-भगत की कोठी एक्सप्रेस सुबह के समय भीमपुरा स्टेशन पर क्रॉसिंग के कारण रुकी हुई थी। इसी दौरान यात्री देवाराम सेन थापन ट्रेन से नीचे उतरे। जब वे वापस ट्रेन में चढ़ने लगे, तो उनका पैर फिसल गया और पहिये के नीचे आ गया।
इस दुर्घटना में देवाराम सेन थापन का निचला पैर अंगुलियों सहित गंभीर रूप से कट गया।
घटना की सूचना मिलते ही भीमपुरा स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने घायल यात्री को सुरक्षित बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार प्रदान किया।
कर्मचारियों की तत्परता के कारण देवाराम सेन थापन को बिना देरी किए आगे के इलाज के लिए भेजा जा सका। रेलवे स्टाफ ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाई, जिसके माध्यम से घायल यात्री को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए भीनमाल के अस्पताल रवाना किया गया।
