PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-पंचायत समिति आबूरोड की ग्राम पंचायत आमथला के प्रशासक दिनेश कुमार भील को पद से हटा दिया गया है। उन पर विभिन्न अनियमितताओं और पद के दुरुपयोग के आरोप सिद्ध हुए थे। इसके बाद, निवर्तमान उप सरपंच मनोहर सिंह राव को ग्राम पंचायत का नया प्रशासक नियुक्त किया गया है।
पंचायती राज विभाग ने दिनेश कुमार भील पर लगे पद के दुरुपयोग के आरोपों को सही पाया था। राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों और विभागीय आदेशों के पालन में उन्हें कार्यमुक्त किया गया।
जिला कलक्टर सिरोही के आदेशानुसार, मनोहर सिंह राव को ग्राम पंचायत आमथला के प्रशासक पद का कार्यभार सौंपा गया। गुरुवार को पंचायत सभा भवन में विकास अधिकारी आबूरोड ने मनोहर सिंह राव को यह कार्यभार ग्रहण करवाया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व उप सरपंच नाथू सिंह राव कारोली, एडवोकेट शरद पाल सिंह, माधोसिंह, भोपालसिंह, वार्ड पंच दिलीपसिंह, रेशमा राम, प्रकाश कुमार, दिनेश सिंह, राजेन्द्रसिंह गोहिल, बलवंत सिंह, विक्रमसिंह, तेजसिंह, राकेश पाल सिंह, गोपालसिंह, विनोद राजपुरोहित, सतीश राजपुरोहित, इन्द्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य ताराराम गरासिया और हुसाराम सहित कई ग्रामवासी मौजूद रहे।
