PALI SIROHI ONLINE
सायला-सिराणा-सिणधरी हाईवे पर हुई सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए सहायक बीएलओ व पंचायत शिक्षक लालूराम जाट (चोसवा निवासी) ने बुधवार को जोधपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, लालूराम एसआईआर कार्य के तहत मतदाता सूची से जुड़े फॉर्म एकत्र करने के बाद रविवार को फील्ड से लौट रहे थे। चोचवा के पास तेज रफ्तार व गलत दिशा में आ रहे एक – पिकअप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हुएसिणधरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रेफर किया, जहां कई दिनों से इलाज चल रहा था। स्थिति बिगड़ने पर उन्होंने बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई रमेश कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रोला चालक के खिलाफ तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है। लालूराम अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। पीछे पत्नी और दो छोटी बेटियां हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को फील्ड में भेजा जाता है, लेकिन उनकी सुरक्षा व्यवस्था कमजोर है। उन्होंने सड़क सुरक्षा सुधारने व दोषी चालक पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
