PALI SIROHI ONLINE
बीकानेर-बीकानेर में 6th क्लास की बच्ची से बदमाशों ने छेड़छाड़ की। मासूम ने अपनी मां को बताया। मां उसे स्कूल छोड़ने जाने लगी तो रास्ते में फिर वही बदमाश बाइक पर मिले।
बदमाशों ने मासूम को देखकर हॉर्न बजाया और अश्लील इशारे किए। बच्ची को ले जाने की कोशिश करने लगे। विरोध करने पर मां की चुन्नी खींची और धक्का देकर गिरा दिया। आसपास के लोग पहुंचे तो बदमाश जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।घटना जिले के खाजूवाला थाना इलाके में 28 नवंबर की है। मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने मंगलवार (2 दिसंबर) को FIR दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
थानाधिकारी सुरेंद्र प्रजापत ने बताया- पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। पीड़िता के बयान होने के बाद ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
बाइक सवार बदमाशों ने चुन्नी से खींचकर गिराया, धमकी दी बच्ची की मां ने FIR में बताया- मेरी बेटी एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 6 की स्टूडेंट है। गांव के कुछ लड़के उसे तंग कर रहे हैं। उससे छेड़छाड़ करते हैं और अश्लील इशारे करते हैं।
उसने जब मुझे ये सारी बातें बताई तो मैं खुद 28 नवंबर को बच्ची को स्कूल छोड़ने जा रही थी। इस दौरान बाइक सवार करीब 7 लड़के हॉर्न बजाते हुए आए।
इन युवकों ने अश्लील इशारे किए और हमारे सामने बाइक रोक दी। विरोध करने पर 2 बदमाशों ने कहा कि हम तो ऐसे ही करेंगे। इसके बाद दूसरे लड़के भी हंस रहे थे।
इस दौरान एक बदमाश ने बेटी का हाथ पकड़कर जबरन बाइक पर बिठाने की कोशिश की। जब मैंने बच्ची को छुड़ाने की कोशिश की तो उन्होंने मुझे धक्का दिया।
मुझे चुन्नी से खींचकर गिरा दिया। मैंने मेरी बच्ची को पकड़ लिया। इतना होने के बाद भी बदमाश बच्ची को जबरन ले जाने की कोशिश कर रहे थे। हमारे चिल्लाने पर वहां मौजूद लोग आए तो युवक भाग गए।
बच्ची का स्कूल जाना छूटा
मां ने बताया- मंगलवार (2 दिसंबर) को थाने में FIR दर्ज करवाई। इसकी जानकारी मिलते ही बुधवार को बदमाशों के परिजन हथियार, लाठी, गंडासी जैसे हथियार लेकर आए। उन्होंने कहा- हमारे लड़के ऐसे ही करेंगे। इस लड़की को उठाकर ले जाएंगे।
रिपोर्ट में बताया कि बदमाशों के डर से बच्ची ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है। वह स्कूल भी नहीं जा पा रही है।

