PALI SIROHI ONLINE
मारवाड़ जंक्शन-पालनपुर स्टेशनों के बीच दो दिन ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित
-साबरमती,हड़पसर,जम्मूतवी,रणकपुर और बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेनों के संचालन पर होगा असर
जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मंडल पर सोमेसर-जवाली रेलवे स्टेशनों के मध्य तकनीकी कार्य कराए जाने के कारण चार दिसंबर से लिए जा रहे दो दिन के ट्रैफिक ब्लॉक के कारण साबरमती, हड़पसर,रणकपुर, बांद्रा सुपरफास्ट और जम्मूतवी एक्सप्रेस इत्यादि ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त स्टेशनों के मध्य आरसीसी बॉक्स डालने हेतु लिए जा रहे ब्लॉक के कारण जिन ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा वह इस प्रकार से है –
-ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस 4 और 5 दिसंबर तथा ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस 5 और 6 दिसंबर को रद्द रहेगी।
-ट्रेन संख्या 20943 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी सुपरफास्ट(4 दिसंबर),ट्रेन संख्या 20944 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट (5 दिसंबर) और ट्रेन संख्या 20496 हड़पसर-जोधपुर एक्सप्रेस (6 दिसंबर) को महेसाना-पाटन-भीलडी-समदड़ी-लूनी के परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी और रास्ते में भीलड़ी,मारवाड़ भीनमाल,जालोर,समदड़ी व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
-ट्रेन संख्या 14707 हनुमानगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस 5 दिसंबर को हनुमानगढ़ से 3 घंटे और ट्रेन संख्या 19223 साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस 5 दिसंबर को साबरमती से 3 घंटे 15 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
