PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़ में स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत, वही दूसरा चोटिल हो गया।
तखतगढ़ थाने के प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि हादसे में धणा गांव निवासी चम्पालाल सीरवी की मौत हो गई।
घटना को लेकर मृतक के भाई मांगीलाल ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि वह अपने भाई के साथ सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बड़गावड़ा से बाइक पर घर जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते तखतगढ़ थाने के लापोद सरहद पूरवजी मंदिर के पास तेज रफ्तार से आ रही स्कोर्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उनके भाई चम्पालाल की मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
बाली भाजपा नेता पादरला पूर्व सरपंच ओमपालसिंह चौहान का निधन,विधायक ने जताया शोक, क्षेत्र में फैली शोक की लहर
https://palisirohionline.in/bali-ompal-singh

