PALI SIROHI ONLINE
बाली। बाली भाजपा नेता व पादरला के पूर्व सरपंच ओमपाल सिंह चौहान पंचतत्व में विलीन, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
बाली क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता और पादरला ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच ओमपाल सिंह चौहान का निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। आज उनका अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में किया गया, जहाँ वे पंचतत्व में विलीन हो गए।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
ओमपाल सिंह चौहान के आकस्मिक निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे पादरला गांव में मातम पसरा हुआ है। जब उनकी अंतिम यात्रा घर से निकली, तो वहां मौजूद विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत सहित हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं।

विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
दिवंगत नेता की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और शुभचिंतकों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दुखद अवसर पर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। विधायक के साथ-साथ कई प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस प्रशासन के लोग भी अंतिम संस्कार में मौजूद रहे और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति
स्थानीय लोगों का कहना है कि ओमपाल सिंह एक कर्मठ और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। सरपंच रहते हुए उन्होंने पादरला के विकास में अहम योगदान दिया था। उनके जाने से भाजपा संगठन और समाज को एक अपूरणीय क्षति हुई है।
यह भी पढे

