PALI SIROHI ONLINE
गिरीश व्यास बेडा
बेड़ा। भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष रतन सिंह राठौड़ ने बताया कि शिवनाथ सागर से दूसरी पाण का पानी 5 दिसंबर को छोड़ा जाएगा। इससे क्षेत्र की लगभग 2200 बीघा भूमि सिंचित होगी।
उन्होंने कहा कि इस पाण से किसानों को विशेष लाभ मिलेगा, क्योंकि वर्तमान में खेतों में मुख्य रूप से चना और गेहूं की फसलें बोई जा रही हैं। इस बार बारिश अच्छी होने तथा समय-समय पर मौसम अनुकूल रहने से किसानों में उत्साह है।
दूसरी पाण की घोषणा के बाद किसान अब खाद, बीज डालकर खेतों की अंतिम तैयारियाँ शुरू कर देंगे। अपेक्षा है कि समय पर पानी मिलने से फसलों की उत्पादकता में बढ़ोतरी होगी और किसानों को बेहतर फायदा मिल सकेगा।
