PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन/खिमा राम मेवाडा
सिरोही-मन्दिरों के ताले तोडकर नकबजनी करने वाली गैंग का फरार आरोपी गिरफ्तार। डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा जिले में चलाये जा रहे संम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम तथा सम्पति सम्बन्धी अपराधों में फरार अपराधियों के धरपकड अभियान के तहत किशोरसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व मनोजकुमार गुप्ता वृताधिकारी वृत रेवदर के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी रेवदर श्री सीताराम निरीक्षक पुलिस मय् टीम ने मन्दिरों में चोरी करने वाले आले दर्जे के छः नकबजन को पुर्व गिरफ्तार कर वारदात में शरीक दो नाबालिगों को डिटेन किया गया था, जो न्यायिक हिरासत में है। प्रकरण संख्या 150/2025 व 168/2025 में वांछित अन्य अभियुक्त गुला उर्फ गुलिया को अमदाबाद से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है।
तरीका वारदातः आरोपियों द्वारा दिन के समय अलग-अलग स्थानों पर मंन्दिरो की रैकी की जाती थी, तत्पश्चात गैंग के सभी सदस्य शाम के समय किसी एक जगह एकत्र होते थे। जिस स्थान पर वारदात को अंजाम देना होता उस स्थान से करीबन आठ दस किलोमीटर दूर गैंग के सभी सदस्य अपने-अपने मोबाईल फोन को स्वीच ऑफ फ्लाईट मोड पर कर देते थे। तत्पश्चात वहां से रवाना होकर आधी रात के पश्चात वारदात स्थल पर पहुंचकर वारदात को अंजाम देते थे। कुछ आरोपियों ने रेवदर तहसील क्षेत्र में कृषि कुंए ठेके पर ले रखे हैं, जहां पर वारदात करने के बाद में जाकर छिप जाते थे। आरोपीगणों द्वारा वक्त वारदात अपने हुलिया छुपाने के लिये मुंह पर रूमाल व कपडे बांधकर वारदातों को अंजाम दिया जाता था। ताकि पहचान नहीं हो सके।
पुलिस कार्यवाही विवरणः पुलिस द्वारा दिनांक 16.10.2025 को रेवदर क्षेत्र व जिले के अन्य थानों से हुई चोरी व नकबजनी की अनट्रेस वारदातों को ट्रेस करके थानाधिकारी रेवदर सीताराम निरीक्षक पुलिस के नेतृत्व में पुलिस थाना रेवदर से अलग-अलग टीमों द्वारा आले दर्जे के छः नकबजन को पुर्व में गिरफ्तार कर वारदात में शरीक दो नाबालिगों को डिटेन किया जाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। उक्त गैंग का खुलासा होने पश्चात गैंग का सदस्य गुला उर्फ गुलिया अपनी सकुनत से रूपोश होकर मोबाईल फोन का उपयोग बंद करने फरार हो गया था। उक्त वांछित मुलजिम की तलाश हेतु इन्स्टाग्राम आईडी व अन्य सोशल मिडिया एकांउट के माध्यम, परम्परागत तौर तरिकों तथा मुखबिर तत्र व तकनिकी संसाधनों का उपयोग करते हुए गुला उर्फ गुलिया की तलाश करजीया, गिरवर, आबुरोड, पालपुर, मेहसाणा व अहमदाबाद में तलाश की, दौराने तलाश अमदाबाद से दस्तयाब किया गया। आरोपी आले दर्जे का नकबजन व चोर हैं, जिनसे जिले में अन्य जगहों पर हुई चोरियों के संम्बध में पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तः गुला उर्फ गुलिया पुत्र भेराजी जाति गरासिया उम्र 20 साल निवासी करजीया पुलिस थाना रेवदर जिला सिरोही।
आरोपी द्वारा स्वीकार की गई वारदातेः-
1 . दिनांक 16.08.2025 लुणोल थाना अनादरा मामाजी मंन्दिर से नकदी चोरी।
2. दिनांक 05.10.2025 की रात्री को सेरूआ में महादेवजी मंन्दिर से नकदी चोरी।
3. दिनांक 03.09.2025 की रात्रि मे चोदरा माताजी मन्दिर से चोरी
पुलिस टीमः-
1.सीताराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना रेवदर
2. भजनलाल कानि नंम्बर 910 आसूचना अधिकारी पुलिस थाना रेवदर।
3. खेराजराम कानि नंम्बर 878 पुलिस थाना रेवदर।
4. हरीसिंह कानि नंम्बर 211 पुलिस थाना रेवदर।
5 दिनेशकुमार कानि नंम्बर 217 पुलिस थाना रेवदर।
6. भजनलाल कानि. 405 पुलिस थाना रेवदर
