PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के नितोड़ा रोड पर एक ऑटो रिक्शा पलट गया। इस हादसे में तीन महिलाओं और एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, सवारियों से भरा ऑटो रिक्शा नितोड़ा रोड पर बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया। ड्राइवर का वाहन पर से नियंत्रण हटने से यह हादसा हुआ।
ऑटो रिक्शा पलटते ही उसमें सवार महिलाओं और बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत घायलों को क्षतिग्रस्त ऑटो रिक्शा से बाहर निकाला और इलाज के लिए स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में घायल हुए लोगों में दाता फली निवासी पायल पत्नी हीराराम, उदयपुर निवासी शांति देवी पत्नी हरीश कुमार, दाता फली निवासी सवी पत्नी पप्पू राम और वर्ली निवासी 2 वर्षीय रविंद्र पुत्र ओरसा राम शामिल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक इलाज दिया जा रहा है।
