PALI SIROHI ONLINE
पाली- खिंवाड़ा में सोमवार सुबह अचानक बाजार में एक मकान के बाहर लगा मधुमक्खियों का छत्ता उड़ गया। इस दौरान मधुमक्खियों ने राहगीरों पर हमला कर दिया। जिसमें एक कॉन्स्टेबल सहित 5 लोग घायल हो गए। कॉन्स्टेबल को हॉस्पिटल भर्ती करवाना पड़ा। शेष घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।
मधुमक्खियों ने किया हमला
जानकारी के अनुसार, पाली जिले के खिंवाड़ा में आखरिया चौक स्थित एक मकान पर मधुमक्खी का छत्ता कई महीनों से लगा था। सोमवार सुबह करीब 9 बजे अचानक मधुमक्खियों का छत्ता टूट गया। ऐसे में, यहां से गुजर रहे लोगों पर हमला कर दिया।
कॉन्स्टेबल समेत 5 घायल हुए
जिसमें खिंवाड़ा थाना के कॉन्स्टेबल हरलाल सिंह (45), अंजली (15), लखन (26), अर्जुन (28), मुकेश (24) मधुमक्खियों के काटने से घायल हो गए। वे मधुमक्खियों से बचने के लिए इधर-उधर भागते रहे।
लेकिन मधुमक्खियों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। सभी घायलों को इलाज के लिए खिंवाड़ा हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद कॉन्स्टेबल को रेफर किया गया। जिनका पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
खिंवाड़ा में मधुमक्खियों के हमले में कॉन्स्टेबल समेत 5 घायलः छत्ता टूटने से राहगीरों पर टूट पड़ी; घायलों का इलाज जारी
