PALI SIROHI ONLINE
बाली थाना क्षेत्र के कुंडाल में गोरिया से सायला से कुंडाल की ओर जा रही सवारियों से भरी तेजगति जीप का टायर निकलने से जीप अनियंत्रित होकर पलट गई दुर्घटना में 3 लोगो की मौत और 12 से अधिक लोगो के घायल होने की जानकारी वायरल हो रही है। दुर्घटना सोमवार दोपहर 12 बजे हुई जीप पलटने से हुई दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में 12 लोग घायल हो गए। हादसा दानवाली और कुंडाल के बीच हुआ।
कुंडाल सरपंच प्रतिनिधि पिंटु गरासिया ने बताया कि जीप पलटने से दो महिलाओं सहित 3 लोगों की मौत हो गई। 25 घायल हो गए। जीप में सवार लोग शोकसभा में शामिल होने जा रहे थे।
कुंडाल सरपंच प्रतिनिधि पिंटू गरासिया ने बताया- सायरा (उदयपुर) से कुंडाल (बाली) जा रही जीप का कुंडाल और दानवली के बीच ढलान पर पीछे का पहिया निकल गया। इससे जीप बेकाबू होकर खाई में पलट गई।
बाली थाना पुलिस और एम्बुलेंस को फौरन सूचना दी गई। दो एम्बुलेंस और निजी वाहनों से सभी घायलों को बाली जिला अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में तेरसी बाई पत्नी सुरताराम, कंकू पत्नी सीताराम और कालाराम पुत्र लालाराम निवासी निवासी पांच बोर सायरा (उदयपुर) की मौत हो गई। 12 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, जीप में सवार लोग शोकसभा में जा रहे थे। इसी दौरान दानवाली और कुंडाल के बीच जीप का टायर निकल गया, जिससे वाहन बेकाबू होकर पलट गया।
हादसे के बाद दो एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को बाली के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में उनका उपचार जारी है।

