PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपुर-सुमेरपुर सदर थाना क्षेत्र के पालड़ी जोड़ गांव में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। यहां किराना सामान लेने गई एक लड़की की स्कूटी अज्ञात चोर चुरा ले गए।
पालड़ी जोड़ निवासी रिंकू वैष्णव ने सुमेरपुर सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी 28 नवम्बर दोपहर करीब 1 बजे अपनी स्कूटी (नंबर RJ-57-SB-0731) लेकर पास की दुकान पर किराना सामग्री लेने गई थी। लड़की ने स्कूटी दुकान के बाहर खड़ी की थी। कुछ देर बाद जब वह बाहर आई, तो स्कूटी वहां से गायब मिली।
लड़की ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और आसपास तलाश की, लेकिन स्कूटी का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
सुमेरपुर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों का पता लगाया जा सके।
