PALI SIROHI ONLINE
बाली। आचार्य श्री नित्यानंद सूरी श्वर जी मा सा के आज दीक्षा के 58 वर्ष पूर्ण होने पर गुरुदेव को प्रणाम करने पहुचे मातेश्वरी कॉलोनी , बाली पूर्व विधायक अमृत परमार के पुत्र समाज सेवी नरेंद्र परमार, विमल सालेचा, देवेंद्र दवे, रमेश चिमनपुरा गुरुदेव ने परमार एवं सभी भक्त गनो ने गुरुवर का आशीर्वाद लिया
जैन श्वेतांबर समाज के पूज्य और तपोनिष्ठ संत आचार्य श्री नित्यानन्द सूरीश्वर जी महाराज के दीक्षा पर्याय (संयम जीवन) के 58 वर्ष पूर्ण होने का अवसर अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति आचार्य श्री के दर्शन व वंदन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
इस पावन अवसर पर बाली विधानसभा के पूर्व विधायक अमृत परमार के सुपुत्र और समाजसेवी नरेंद्र परमार ने आचार्य श्री के चरणों में शीश झुकाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
नरेंद्र परमार ने आचार्य श्री नित्यानन्द सूरीश्वर जी के 58 वर्षीय संयम जीवन को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि गुरुदेव का जीवन त्याग, अहिंसा और करुणा का जीवंत उदाहरण है। उनके आशीर्वाद से क्षेत्र में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की गई।
आचार्य श्री ने भी पूर्व विधायक के पुत्र नरेंद्र परमार को धर्म मार्ग पर चलते हुए जनसेवा करने का मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान जैन समाज के कई गणमान्य नागरिक और श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहे, जिन्होंने गुरुदेव के दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में अनुमोदना की।
परम पूज्य आचार्य श्री नित्यानन्द सूरीश्वर जी म.सा. के दीक्षा जीवन के 58 वर्ष पूर्ण होने के मांगलिक अवसर पर बाली में भक्तिमय माहौल रहा।
इस विशेष दिन पर बाली के पूर्व विधायक अमृत परमार के सुपुत्र नरेंद्र परमार ने गुरुदेव के दर्शन किए और उनका पावन आशीर्वाद प्राप्त किया।
