PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
बाली-बिजापुर के समीप कार पलटी 2 घायल, घायल बीसलपुर के निवासी
बाली थाना क्षेत्र के बीजापुर पुलिस चौकी अंतर्गत बीजापुर तालाब के समीप गोलाई में अनियंत्रित होकर कार पलट गई सूचना मिलते ही बीजापुर पुलिस चौकी प्रभारी रूप सिंह मीणा मय जाब्ता घटना स्थल पहुचे ओर कार में सवार 3 लोगो को बाहर निकाला जिसमे 2 कार सवार घायल र्थे उन्हें चिकित्सल्य भेजा
घायल बीसलपुर के बताए जा रहे है, वही एक युवक कार में लिफ्ट लेकर बैठा था वो सुरक्षित है, पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में लगी हुई है, वही दोनों घायलों के स्वास्थ में सुधार होने के बाद घायलों के नाम पते की जानकारी ली जाएगी।
