PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड के सदर थाना क्षेत्र के आकराभट्टा में शनिवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में मूंगथला निवासी जीताराम पुत्र कानाराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गोमाराम गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस के एसआई गोकुलराम अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पत्थरों से भरा डंपर तेज गति से आ रहा था और उसने बाइक को पीछे से टक्कर मारकर काफी दूर तक घसीटा।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को संभाला और एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल गोमाराम को राजस्थान हॉस्पिटल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने गोमाराम की हालत अत्यंत नाजुक बताई है।
पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा तैयार कर मृतक जीताराम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना में शामिल डंपर को जब्त कर लिया गया है और उसके चालक की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज गति और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दोनों युवक खाद लेने के लिए जा रहे थे। ग्रामीणों ने क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
