PALI SIROHI ONLINE
कस्बा रानी में एटीएम लूट के प्रयास की वारदात के विरूद्ध पाली पुलिस त्वरीत कार्यवाहीR
12 घण्टे मे वारदात का अज्ञात मुल्जिमानों की पहचान कर 02 मुल्जिमानों को किया गिरफतार
घटना में प्रयुक्त गैस कटर अन्य संसाधनों सहित 01 मोटरसाईकिल को किया जब्त
तखतगढ नवम्बर (खीमाराम मेवाडा)
जिले के रानी थाना क्षेत्र में गुरुवार मध्य रात्रि को अज्ञात बदमाशों द्वारा एटीएम लूटने के प्रयास में सफल होने के मामले में पाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे में प्रकरण का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ने बताया कि जिले में हो रही चोरी, लूट व की वारदातों पर अंकुश लगाने व उक्त वारदातों का पर्दाफाश करने हेतु जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया जिसके तहत चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के निर्देशन एवं दिनेश सुखवाल वृताधिकारी वृत बाली के सुपरविजन में पुलिस थाना रानी में दिनांक 27-28.11.2025 की मध्यरात्री मे दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशो द्वारा कस्बा रानी में केनपुरा रोड स्थित यस बैंक के एटीएम रूम मे लगे सीसीटीवी कैमरे पर काला स्मै डालकर अपनी पहचान छुपाते हुए गैस कटर एंव अन्य संसाधनो से एटीएम मशीन को काटकर एटीएम मे भरे करीब 8 लाख रूपये को लुटने का कार्य करते समय रात्री पुलिस गस्त के वाहन का सायरन सुनकर घबराकर गैस कटर एंव अन्य संसाधनो को एटीएम रूम में ही छोडकर फरार हो गए जिन्हे एटीएम रूम से बाहर निकलते हुए को आस पडौस के लोगो द्वारा देखने पर पुलिस को सुचना दी जिस पर पुलिस ने बरतते हुए मौके पर पहुंच कर तकनीकी आधार पर अज्ञात आरोपीयो की पहचान कर करीबन 150 किलोमीटर तक पीछा करते हुए आरोपीयो को दस्तियाब किया। पुलिस की सर्तकता से एटीएम मे भरे लाखो रूपये की लुट के प्रयास को असफल किया गया। आरोपीयो को प्रकरण पुलिस थाना रानी में शुक्रवार रात्रि को गिरफ्तार कर प्रकरण में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है जिनसे और भी कई वारदातें खुलने की संभावना हैं।
इनको किया गिरफ्तार- पुलिस ने आरोपी अशोक कुमार विश्नोई पुत्र सुखराम निवासी सुथारा नाडा केलनसर थाना भोजासर जिला फलौदी और पवन विश्नोई पुत्र मनोहर राम निवासी खारा पुलिस थाना फलोदी जिला फलोदी को गिरफ्तार किए है।
आमजन से अपील आप से अनुरोध है कि ऑपरेशन “गुप्त व प्रहार” के सफल कियान्वयन हेतु
अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध स्पा सेन्टर, अवैध बजरी खनन व परिवह, अवैध हथियार, हवाला, जुआ, सटटा, ऑनलाईन बैटिंग, बिना नम्बरी / संदिग्ध वाहन, सोशल मिडिया पर हथियार सहित डराने व धमकाने की पोस्ट, रील डालना अपराध व संदिग्ध व्यक्ति, मनचले/रोमियो इत्यादि गतिविधियों की जानकारी बिना डरे झिझके, दिये गये व्हाटसअप नम्बर 925 125 5006 नम्बर पर भेजे। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाटसअप्प नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे रखी जाएगी।
