PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही उदयपुर-पालनपुर फोरलेन पर रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भीमाना पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
यह हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, अच्छपुरा निवासी नरपत सिंह पुत्र केसर सिंह और कंबू निवासी रमसा पुत्र सोमाराम एक बाइक पर सवार थे। दूसरी बाइक पर आसपुरा निवासी पर्वत सिंह सवार थे। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर एलएनटी की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस कर्मियों ने सभी घायलों को प्राथमिक इलाज दिया और उन्हें स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को घर भेज दिया गया, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर होने पर उन्हें सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और घायलों के परिजनों को सूचित किया।
