PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर (पाली)-सुमेरपुर उपखंड के जवाई बांध ग्राम पंचायत के बलवना गांव स्थित पहाड़ी पर गुरुवार को श्री आशापुरा माताजी और सिकोतर माताजी का वार्षिक मेला आयोजित हुआ। इस दौरान दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने माता के दरबार में धोक लगाकर मनौती मांगी।
यह यात्रा पर्वत पर स्थित मंदिर पहुंची, जहां आशापुरा माताजी, सिकोतर माताजी, ओंकारेश्वर महादेव और बाबा रामदेवजी की विशेष पूजा-अर्चना की गई। मंगल गीतों के साथ जयनारायण सीपा परिवार द्वारा मंदिर शिखर पर धर्मध्वजा फहराई गई।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, एडीईओ विशाल सीपा, पुलिस उप अधीक्षक विनोद सीपा, विकास कुमार सीपा और दमामी समाज विकास समिति के कोषाध्यक्ष किशनलाल गहलोत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और श्रद्धालु उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्रसादी का वितरण किया गया।
मेले की पूर्व संध्या पर मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इंडियन आइडल कलाकार पीयूष पंवार ने ‘ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन’ और ‘लक्ष्मण जैसा भाई’ जैसे लोकप्रिय भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तनवीर साबरी ब्रदर्स ने सूफियाना कव्वालियों से भक्तिमय माहौल बनाया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को सीपा परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
मेले के लिए पहाड़ी पर स्थित सभी पांच मंदिरों को फूलों और रोशनी से सजाया गया था। सीपा परिवार ने गांव से मंदिर तक 1.5 किलोमीटर लंबी सीसी रोड का निर्माण भी कराया है। रास्ते में किए गए वृक्षारोपण, फव्वारे, बैठने के लिए बेंच और स्वच्छ वातावरण ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया।

