PALI SIROHI ONLINE
*राजस्थान राज्यपाल हरिभाउ किशनराव बागड़े रविवार को रहेंगे पाली दौरे पर,पाली, 27 नवम्बर। राजस्थान राज्यपाल हरिभाउ किशनराव बागड़े 30 नवम्बर को एक दिवसीय पाली दौरे पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार राजस्थान राज्यपाल रविवार को प्रात 9 बजे सड़क मार्ग से पाली सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे। वे अपराहं 12.15 बजे पाली पहुंचेंगे तथा दोपहर 2 बजे भंसाली गर्ल्स कॉलेज में आयोजित विवाह समारोह में सम्मिलित होंगे एवं दोपहर 3 बजे पाली हैलीपेड़ से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
——-
