PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में सड़क पर कंकरीट के कारण बाइक स्लिप होने से बाइक सवार पति-पत्नी और बेटा नीचे गिरकर घाययल हो गए। इलाज के लिए उन्हें हॉस्पिटल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पिता-पुत्र को जोधपुर रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार मनिहारी गांव निवासी 70 साल के हकाराम पुत्र पूनमराम अपनी 60 साल की पत्नी शांति देवी और 32 साल के बेटे अशोक के साथ बाइक पर बैठ कर फालना सामाजिक समारोह में गए थे। बुधवार शाम को तीनों बाइक से वापस गांव आ रहे थे। इस दौरान मनिहारी गांव के पास उनकी बाइक स्लिप हो गई। हादसे में तीनों घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से पिता पुत्र को जोधपुर रेफर किया गया। हादसे की जानकारी मिलने पर घायल के परिजन भी हॉस्पिटल पहुंचे। इस हादसे में बाइक भी टूट गई।
