PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर शहर के सिरे मंदिर धाम के पीठाधीश्वर पीर गंगानाथ महाराज अपना 9वां चातुर्मास इस वर्ष बैरठ ग्राम में करेंगे। बुधवार को भैरूनाथ अखाड़े में आयोजित बैठक के दौरान बैरठ ग्राम के समस्त ग्रामवासियों व भक्तों ने महाराज से अगले चातुर्मास के लिए बैरठ आने का आग्रह किया। जिससे महाराज ने स्वीकार किया।भैरूनाथ अखाड़े के व्यवस्थापक पारसमल परमार ने बताया कि बैरठ गांव के ग्रामीणों ने इस बार बुधवार को जालोर के भैरूनाथ अखाड़ा पहुंच कर इस उनका 9वां चातुर्मास बैरठ में करने के लिए आग्रह किया। जिनके आग्रह को स्वीकार करने पर शुभ मुहूर्त में भक्तों ने पीर गंगानाथ महाराज को माला पहनाकर आशीर्वाद लिया। यह चातुर्मास बैरठ ग्राम में महाराज का दूसरा होगा। इससे पूर्व उन्होंने वर्ष 2014 (विक्रम संवत 2071) में भी अपना प्रथम चातुर्मास इसी ग्राम में किया था।नाथ परंपरा की आस्था का प्रमुख केंद्र है बैरठ गांव बैरठ ग्राम नाथ परंपरा की आस्था का प्रमुख केंद्र रहा है।
यहां के ग्रामवासी 2 बार पीर शांतिनाथ महाराज और 2 बार केशरनाथ महाराज का भी चातुर्मास सम्पन्न करवा चुके हैं। ग्राम के निवासी एवं गोपालसिंह ने बताया कि बैरठ ग्राम के लोग नाथजी महाराज के परम भक्त हैं पीर शांतिनाथ, पीर गंगानाथ महाराज और अन्य सभी नाथ महंतों के प्रति गहरी आस्था रखते हैं।
केशरनाथ जी की धूणी के किए दर्शन
भक्तों ने इस अवसर पर भैरूनाथ महादेव के समक्ष पूजा-अर्चना कर ब्रह्मलीन शांतिनाथ महाराज की तस्वीर को माला पहनाई तथा केशरनाथ जी की धूणी के दर्शन किए। अंत में समिति व्यवस्थापक पारसमल परमार ने समस्त ग्रामवासियों का आभार जताया। अखाड़े में उपस्थित सभी भक्तों ने एक स्वर में “जय नाथजी री” का उद्घोष करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
