PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही -आबूरोड के क्यारिया गांव में एक विशाल अजगर मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे स्नेक कैचर चिंटू यादव ने अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।
यह घटना तब सामने आई जब क्यारिया गांव के एक खेत में काम कर रही एक महिला चारा उठाने के लिए हाथ डाल रही थी। चारे की जगह उसका हाथ अजगर पर पड़ गया, जिससे वह डरकर चिल्लाते हुए भागी। महिला की चीख सुनकर आसपास काम कर रहे ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।
ग्रामीणों ने तुरंत रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को सुरक्षित बाहर निकाला।
रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद, चिंटू यादव ने वन विभाग के बाबू सिंह के नेतृत्व में अजगर को आबू के जंगलों में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया।
