PALI SIROHI ONLINE
रेवदर, सिरोही -मंडार से मोरवड़ा मार्ग पर लंबे समय से खस्ताहाल पड़ी सड़क की मरम्मत का कार्य बुधवार को शुरू हो गया। सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) ने इस मार्ग पर पैच वर्क का काम शुरू किया है, जिससे स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों को राहत मिलने की उम्मीद है।
ये उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने सड़क की खराब स्थिति को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं और धूल-मिट्टी से स्वास्थ्य पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभावों के कारण ग्रामीणों ने मार्ग सुधार की मांग की थी।धरने की जानकारी मिलने पर पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता (A.EN.) अर्जुन देवासी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने सड़क का निरीक्षण कर जल्द मरम्मत का आश्वासन दिया था। ग्रामीणों की मांग और निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर विभाग ने यह पैच वर्क शुरू किया है।ये रास्ता मंडार को सोरड़ा होते हुए रानीवाड़ा और सुंधा माता से जोड़ता है। इस कारण रोजाना बड़ी संख्या में छोटे-बड़े वाहन इस सड़क से गुजरते हैं। लंबे समय से जर्जर हो चुकी इस सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गए थे, जिससे दोपहिया वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का खतरा बढ़ गया था। स्कूल बसें, एम्बुलेंस और सेना के वाहन भी इसी मार्ग का उपयोग करते हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई थी।
ग्रामीणों के अनुसार, मंडार से सोरड़ा तक की 3 किलोमीटर की दूरी सामान्यतः 5 से 10 मिनट में तय की जा सकती है, लेकिन सड़क की खराब हालत के कारण इसमें आधा घंटा तक का समय लग रहा था। पैच वर्क शुरू होने से लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही बड़े गड्डों से निजात मिलेगी और आवागमन सुचारू रूप से हो पाएगा।
