PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
एसआईआर में शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करने पर सुमेरपुर बीएलओ इकबाल मोहम्मद को प्रशस्ति पत्र किया प्रदान, तहसीलदार निर्वाचन द्वारा औचक निरीक्षण
पाली, 26 नवम्बर। निर्वाचन विभाग द्वारा जारी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 151 के बीएलओ इकबाल मोहम्मद द्वारा गुरूवार को परिणगना प्रपत्र वितरण एवं डिजिटाइजेशन का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करने पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी कालुराम कुम्हार द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन व घर-घर पहुंचकर समय पर संग्रहित करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
तहसीलदार निर्वाचन रेखा देवी द्वारा पाली विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 106 का निरीक्षण कर बीएलओ को परिगणना प्रपत्रों के संग्रहण व ऑनलाइन कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत घर-घर जाकर परिगणना प्रपत्र प्रस्तुत कर पुनः संग्रहित करने व डिजिटाइजेशन का कार्य करने को कहा।
